chandramani stone : how to use


वृश्चिक राशि नाम से शुरू होने वाले लोगों के लिए चंद्रमणि के लाभ 

जिन वृश्चिक राशि के जातकों के हर काम में समस्याएं आ रही हैं, कोई भी काम सरलता से पूर्ण नहीं होता, मन अशांत रहता है तथा किसी कार्य को करने में कोई दिलचस्पी या उत्साह नहीं है तो आप यकीन मानिए आपकी कुंडली में आप का चंद्रमा कमजोर है | 

आपकी कुंडली में इसलिए यह आवश्यक है कि आप चंद्रमणि का इस्तेमाल करें|  

आइए जानते हैं चंद्रमणि को धारण करने के तरीके 


इसको पूर्णिमा के दिन या  जिस दिन चंद्रमा पूर्ण रूप से निकला हो उस दिन धारण करें  सर्वप्रथम चंद्रमणि को दिन में   सुबह  के समय दूध के किसी छोटे बर्तन में डालकर रख दें और फिर पूर्णिमा की रात को लगभग 12:00 बजे चंद्रमा की रोशनी में उस मणि को दूध से निकाले उसके बाद अपनी तर्जनी उंगली में उसको धारण करें और  पूजा आराधना करें जिस भी इष्ट देवता में आपकी श्रद्धा हो| 

 चंद्रमणि को धारण करने के फायदे 

नंबर 1 

मन को शांति  मिलती है 

 नंबर २.  किसी कार्य मैं  कोई बाधा नहीं आती 

नंबर 3

 हर कार्य को करने में उत्साह आता है 

नंबर 4. 

पुरानी चली आ रही शत्रुता खत्म होती है तथा नई शत्रुता ओं का भी रास्ता खत्म हो जाता है|  आप पर यदि कोई नेगेटिव या नकारात्मक शक्ति का प्रभाव है तो वह भी खत्म हो जाता है| 

चंद्रमणि को खरीदने का तरीका 

किसी भी दुकान या ऐसी वैसी जगह से इस मणि को नहीं खरीदा जाना चाहिए क्योंकि काफी सारे लोग धोखा देते हैं चंद्रमणि की जगह कोई और चीज या कोई और स्टोन दे देते हैं जिसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता व्यक्ति के जीवन पर इसलिए आवश्यक है कि चंद्रमणि बहुत ही प्रमाणित दुकान से ही ख़रीदे  

 चंद्रमणि के साथ खरीदते वक्त निम्न सावधानियां बरतें 

नंबर 1. 

चंद्रमणि में कोई खरोच  या  टूटन नहीं होनी चाहिए 

नंबर 2. 

चंद्रमणि के साथ प्रमाण पत्र जरूर लें जो किसी संस्था द्वारा प्रमाणित होना चाहिए  

नंबर 3. 

यदि आप चाहें तो किसी ज्योतिष या  पंडित से अपनी जन्म कुंडली के अनुसार चंद्रमणि के साथ पहने जाने बाली धातु का चयन कर सकते है हमारी राय  मैं चांदी  धातु  सही होती है | आप ज्योतिष  से भी पता कर  सकते हैं कि किस धातु में आपको चंद्रमणि अधिक फायदा देगी 

नंबर 4 

क्योंकि हम नहीं  जानते  कि आपकी जन्मकुंडली में आपके लग्न के अनुसार कोनसी धातु उपयुक्त होगी  तो इस प्रकार  आप किसी ज्योति से संपर्क  कर  सकते है| अगर चंद्रमणि को  सही धातु के साथ पहनते हैं तो निश्चित रूप से आपको फायदे होंगे|  यह फायदे मैंने अपने दैनिक जीवन में और अपने कई संगे साथियों के दैनिक जीवन में अनुभव किए हैं तो यह आर्टिकल हो सकता है आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो क्योंकि यह प्रैक्टिकल आर्टिकल है